क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में भारतीय मास्टर्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे | टूर्नामेंट की शुरुआत 22 फरवरी को होगी जबकि 16 मार्च को फाइनल खेला जाएगा |इस लीग का आयोजन चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान ही होगा जिसमें कुल 8 टीमें अपनी अपनी किस्मत आजमाएंगी |
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं | इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में वे आपको इंडिया मास्टर्स की तरफ से खेलते और कप्तानी करते हुए नजर आएंगे |भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये सुनहरा अवसर होगा जब वे अपने पसंदीदा पुराने खिलाड़ियों को फिर से एक्शन में देख सकेंगे | युवराज सिंह, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू और पठान ब्रदर्स आपको इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे | इरफान पठान ने कहा कि वे सचिन तेंदुलकर के साथ फिर से खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उनकी टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी |
यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च 2025 तक चलेगा | इसमें भारत के अलावा श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी | गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर काफी लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं और उनके करोड़ों फैंस उनको खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं |